प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया के सपने को धूल में मिला रहा बीएसएनल ।
-नदीम परवेज़
धारचूला
धारचूला के सीमांत बॉर्डर नेपाल और चाइना सीमा पर रहनेवाले ग्रामीणों को रोजाना बीएसएनल बाधित सेवाओं से रूबरू होना पड़ता है । भारत सरकार के पोस्ट ऑफिस से सैकड़ो योजनाये संचालित हो रही है | हर रोज सुबह नागरिको कि भीड़ पोस्ट ऑफिस में जमा होती है पर इन्टरनेट सेवा बाधित होने से कोई काम नहीं हो पा रहा है | खासकर महिलाओ को कई किमी दूर अपने घर के दैनिक कामकाज छोडकर पोस्ट ऑफिस में आना होता है हर दिन यही रटा रटाया जबाब मिलता है कि ओएफसी कट गयी है |
3 दिन पूर्व बीएसएनल की सेवा पूर्ण रूप से ध्वस्त थी फिर 1 दिन ठीक होने के बाद फिर से बीएसएनएल की सेवाऐं ध्वस्त हो गई बी एस एन एल के कर्मचारियों से बात करने के उपरांत उनका कहना है कि ओफसी लाइन कट गई और उनकी जिम्मेदारी खत्म ।
समाज सेविका भगवती नबियाल ने बताया कि डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने के लिए धरातल पर भी काम करना जरुरी है यदि ऑनलाइन नहीं हो सकता है तो ऑफलाइन काम कि व्यवस्था करायी जाय अथवा अतिरिक्त समय दिया जाय | आखिर कब तक महिलाये अपने दैनिक काम काज छोड़कर पोस्ट ऑफिस और बैंक के ही चक्कर काटती रहेंगी |