ऋषिकेश : चैलेंज स्वीकार करने के बाद झाड़ू उठाने को किसने किया मजबूर ?

Share Now

स्थानीय विधायक और विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चन्द्र अग्रवाल ने अपने एक बयान मे विपक्ष को अपने कार्यक्रम मे कार्यकर्ताओ की भीड़ जुटाने की चेतवानी क्या दी कि विपक्ष ने उसे अपने अहम का सवाल बना दिया , तब से लेकर किसी न किसी छोटे  बड़े मुद्दे पर कॉंग्रेस सड़क पर  आंदोलित दिखाई दे रही है | सार्वजनिक स्थल पर पड़े कूड़े पर ध्यान आकर्षण करने के तुरंत बाद  एसडीएम द्वारा सज्ञान लेने के बाद कोंग्रेसी नेता  जयेन्द्र रमोला  ने अधिकारी का धन्यवाद किया है|

खबर का हुआ असर तो विपक्ष ने भी किया धन्यवाद |

बुध वार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला द्वारा उपजिलाधिकारी ऋषिकेश को हरिद्वार मार्ग श्यामपुर रेलवे फाटक में हाइवे के किनारे पड़े कूड़े को हटाने को लेकर ज्ञापन इतवार को सौंपा गया था जिसपर उपजिलाधिकारी ऋषिकेश ने त्वरित कार्यवाही कर ग्राम प्रधान विजयपाल जेठुरी की मदद से हटवाने का काम किया ।

थाने मे एफ़आईआर करने के बजाय मेरे कार्यक्रम जितनी भीड़ एकत्र करने का दिया था चैलेंज

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि मेरे द्वारा दिनांक २० जून को उपजिलाधिकारी ऋषिकेश को एक ज्ञापन हाइवे पर पड़े कूड़े को हटवाने को लेकर दिया गया था , साथ ही उसमें अवगत करवाया गया था कि जब रेलवे फाटक बंद होता है तो वहाँ पर जाम में फँसी गाड़ियों पर कूड़े की बदबू से बैठना दूभर हो जाता है और बरसात के कारण इसमें बीमारियाँ होने का ख़तरा भी बढ़ रहा है और साथ ही आने वाले पर्यटकों पर ऋषिकेश की छवि का दुष्प्रभाव भी पड़ता है इसलिये इसके हटाया जाना चाहिये साथ ही आस पास के लोगों को कूड़ा डालने के लिये रोका जाना चाहिये । मेरे ज्ञापन पर उपजिलाधिकारी ऋषिकेश ने त्वरित कार्यवाही कर श्यामपुर ग्राम प्रधान विजयपाल जेठुरी के माध्यम से कूड़ा हटवाने का कार्य करवाया जिसका मैं आभार व्यक्त करता हूँ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!