ऋषिकेश : मदन कौसिक के खिलाफ हाइ कोर्ट मे पीआईएल को आधार बनाकर , विधायकी और प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफे की मांग

Share Now

भृस्टाचार के मामले मे उच्च न्यायालय मे दाखिल जनहित याचिका पर हरिद्वार जिले के 8 संबन्धित विभाग अथवा अधिकारियों को ई कोर्ट के माध्यम से समन मिलने के बाद विपक्षी कॉंग्रेस ने इसे मुद्दा बना लिया है | कोंग्रसी नेता जयेन्द्र रमोला ने बताया कि हरिद्वार निवासी सच्चिदानंद डबराल की  पीआईएल को स्वीकार करते हुए कोर्ट ने बिपक्षी गणो को समन जारी किए है | सत्ता धारी दल के नेता और वर्तमान मे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ मामले को देखते हुए कॉंग्रेस ने पुतला दहन कर अपनी नाराजगी प्रकट की |

बुधवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला के नेतृत्व में श्यामपुर स्थित जनसहायता कार्यालय में भा०ज०पा० प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के विरुद्ध भ्रष्टाचार के मामले में उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दाखिल होने पर बीजेपी नेता का पुतला फूंक कर प्रदेश अध्यक्ष व विधायकी से बर्खास्त करने की मांग की गई।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि भा०ज०पा० प्रदेश अध्यक्ष के विरुद्ध हरिद्वार निवासी सच्चिदानंद डबराल द्वारा वर्ष 2010 में विधायक निधि घोटाले का मामला उठाया गया था | विधायक निधि द्वारा हरिद्वार में 12 पुस्तकालय बनवाने को लिये 1.5 करोड़ रुपये विधायक निधि से रिलीज़ की गयी थी परंतु पुस्तकालयों का कार्य धरातल पर नही हुआ,  जिस पर उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दिखता है पूर्व में भी भा०ज०पा० के केंद्र व राज्य स्तर के नेताओं पर भ्रष्टाचार व अन्य मामलों के आरोप लगने के बावजूद भी भा०ज०पा० के स्तर से कोई भी कार्यवाही उनके ऊपर नही की गई इसलिए इनके नेता लगातार भ्रष्टाचार कर रहे है । हम माँग करते है कि मदन कौशिक के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज कर इनको विधायकी से बर्खास्त किया जाए

पूर्व काबीना मंत्री शुरवीर सजवाण ने कहा कि ये सरकार भ्रष्टाचारियों की सरकार है आये दिन इनके नेताओं और कार्यकर्ताओ पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहते है इसलिए आज हम सभी कांग्रेस जनों ने भा०ज०पा० के प्रदेश अध्यक्ष का पुतला फूंका है और हम माँग करते है इनके ख़िलाफ़ बड़े स्तर पर जाँच हो और राज्यपाल महोदय से माँग करते हैं कि इनको विधायक पद से हटाया जाये  ।

पुतला फूंकने वाले  सैनिक विभाग के प्रदेश महासचिव गजेन्द्र विक्रम शाही, पूर्व प्रधान सतीश रावत, दीपक नेगी, राकेश कंडियाल, सतेन्द्र पंवार, रवि राणा, हरभजन सिंह चौहान, राजेन्द्र सिंह भण्डारी, देवेन्द्र दत्त बेलवाल, यश अरोड़ा, अलका क्षेत्री, सरोजनी थपलियाल, आशा सिंह चौहान, विक्रम भंडारी, विशाल सजवाण, देव पोखरियाल, प्रवीण गोनियाल, हरिओम यादव, मंटू यादव, आदित्य परमार, आर्यन गिरी आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!