पिछले दिनो राज्य के अलग अलग हिस्सो मे लगातार वर्षा के बाद भूस्खलन के चलते सड़क बाधित होने सड़क मार्ग को यातायात के लिए असुरक्षित मानते हुए डीएम टिहरी गढ़वाल ने ऋषिकेश – बद्रीनाथ राजमार्ग पर तपोवन और मलेथा के बीच यातायात को अग्रिम आदेश तक पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया है |
ऐसी स्थिति मे श्रीनगर – बद्रीनाथ जाने वाले यात्री ऋषिकेश- चंबा कोटी कॉलोनी से जाने का प्रस करेंगे, जबकि इस मार्ग पर भी नरेंद्र नगर और खाड़ी के बीच लगातार भूस्खलन के कारण बार बार सड़क यातायात बाधित हो रहा है, लिहाजा इस मार्ग पर भी यात्रा असुरक्षित हो सकती है |
अपर सचिव आपदा प्रबंधन आनंद श्रीवास्तव ने महानिदेशक पुलिस और महानिदेशक सूचना विभाग को भजे गए अपने पत्र मे ऋषिकेश – बद्रीनाथ मार्ग पर भद्र काली के पास तात्कालिक परिस्थिति के अनुसार यातायात रोकने और आगे के मार्ग की सूचना उपलब्ध कराते हुए निर्णय लेने को कहा है , और आवश्यक होने पर कुछ समय के लिए यातायात स्थगित करने का सुझाव दिया है|