ऋषिकेश : ऑनलाइन के नाम पर डग्गामार टॅक्सी _ एसडीएम को ज्ञापन

Share Now

कोरोना काल से भुखमरी कि कगार पर पहुचे टॅक्सी कारोबार को अब फर्जी ऑनलाइन बूकिंग और डग्गा मार टॅक्सी ओपेरेटर चुना लगाने मे कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है | संयुक्त रोटेशन टैक्सी मैक्सी संचालक समिति ने एसडीएम से मिलकर ऐसे लोगो के खिलाफ कड़ी कार्य वही कि मांग की है |संयुक्त रोटेशन टैक्सी मैक्सी संचालक समिति ऋषिकेश लक्ष्मण झूला के तत्वावधान में ऋषिकेश से संचालित अवैध डग्गामार एवं ऑनलाइन बुकिंग के विरोध में समिति के पदाधिकारियों ने तहसीलदार अमृता शर्मा से मुलाकात कर प्रभावी कार्रवाई करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा|  इस दौरान गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक एवं मालिक एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय पाल सिंह रावत ने कहा कि फर्जी टूर ऑपरेटर एवं ट्रेवल एजेंट ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर अन्य प्रांतों की बसों को ऋषिकेश से अवैध रूप से संचालित करने का काम कर रहे हैं। जिससे स्थानीय टैक्सी मैक्सी संचालकों का काम बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है।

अन्य प्रांतों के लग्जरी बस इंद्रमणि बडोनी चौक से लेकर नेपाली फार्म तिराहे तक अवैध डग्गामारी  में सलिप्त है। और संभागीय परिवहन विभाग मूकदर्शक बने देख रहे  है।

ज्ञापन देने वालों मे ऋषिकेश डीलक्स टैक्सी मैक्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमंत डंग, इनोवा टैक्सी मैक्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष जयप्रकाश नारायण, तनवीर सिंह, कुलदीप धस्माना, अर्पित राजपूत, सचिन गुरेजा, मोहनलाल आदि प्रतिनिधि शामिल थे

अध्यक्ष गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक एवं मालिक एसोसिएशन ऋषिकेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!