ऋषिकेश : बिजली का झटका कॉंग्रेस को और एसी की ठंडक बीजेपी को ?- ऊर्जा निगम का घेराव

Share Now

ऋषिकेश विधान सभा मे राजनैतिक प्रतिद्वंद्ता अब सड़क से थानो की राजनीति मे उकझ गयी है | ऊर्जा निगम द्वारा बिजली के पोल पर प्रचार बैनर टाँगने को लेकर कॉंग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने से गुस्साये कोंग्रेसी विद्युत उपखंड कार्यालय नेपाली फार्म श्यामपुर मे संबन्धित अधिकारी का घेरावकरने पहुचे मौके पर अधियाकरी के न मिलने पर जमकर नारेबाजी की |  पार्टी के प्रदेश सचिव विजय पाल सिंह रावत ने आरोप लगाया कि बिजली के पोल का उपयोग अपने निजी हित के लिए करने वाले सभी लोगो पर समान रूप से कार्यवाही होनी चाहिए |  

विद्युत पोलों पर रंगाई कर प्रचार प्रसार करने पर कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला के खिलाफ ऊर्जा निगम के एसडीओ द्वारा पुलिस थाने मे  नामजद रिपोर्ट दर्ज कर मुकदमा कायम करवाने की कार्रवाई को एक पक्षीय बताते हुए कांग्रेश कार्यकर्ताओं ने पार्टी के प्रदेश सचिव विजय पाल सिंह रावत के नेतृत्व में विद्युत उपखंड कार्यालय नेपाली फार्म श्यामपुर में प्रदर्शन कर घेराव किया और  जबरदस्त नारेबाजी करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया |  इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि विद्युत पोलों के संदर्भ में ऊर्जा निगम की कार्रवाई के पीछे क्षेत्रीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल जी की राजनीतिक द्वेष भावना है।

प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव विजय पाल सिंह रावत ने कहा कि संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में विद्युत पोलों पर क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल जी के अवैध होल्डिंग टंगे है। इतना ही नहीं  विद्युत पोलों से केबल चैनल वालों की तारे भी संचालित हो रही हैं। जिनसे ऊर्जा निगम के एसडीओ अवैध वसूली करते हैं। रावत ने कहा कि जिन धाराओं में जयेंद्र रमोला के ऊपर मुकदमा कायम किया गया है। उन्हीं धाराओं  मैं ऊर्जा निगम के एसडीओ को क्षेत्रीय विधायक विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल जी के खिलाफ भी तहरीर देनी चाहिए इस दौरान एसडीओ की गैरमौजूदगी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काटा और विभाग की एक पक्षीय कार्रवाई के विरोध में काले झंडे लहराए, रावत ने चेतावनी दी है कि यदि विद्युत पोलों पर अपना प्रचार प्रसार करने वाले क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ ऊर्जा निगम मुकदमा कायम नहीं  कराते तो विद्युत उपखंड कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी , इस दौरान पूर्व प्रदेश सचिव भगवती प्रसाद सेमवाल, मंडी समिति के पूर्व सभापति जय सिंह रावत, मनोज गुसाईं, पूर्व प्रधान सतीश रावत, सोहन सिंह रौतेला,ट देवी प्रसाद व्यास, डॉक्टर कृपाल सिंह रावत सरोज, प्रेम लाल शर्मा, पूर्व प्रधान सविता शर्मा, एडवोकेट राणा सुरेंद्र सिंह, अलका छेत्री, दीपा चमोली, सोशल मीडिया प्रभारी संदीप बस्नेत, राजेंद्र गैरोला, विजय पाल सिंह पवार, दीपक नेगी, रवि राणा आदि शामिल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!