ऋषिकेश : विधान सभा अध्यक्ष का पुतला फूंका – पोल के 4 फुट पर करंट और 10 फुट पर गुद्गुदी ?

Share Now

विधायक के दवाब में ऋषिकेश विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा कांग्रेस नेता अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला के खिलाफ  बेवजह मुक़दमा दर्ज करने के विरोध में क्षेत्रीय विधायक प्रेम चंद अग्रवाल का पुतला दहन किया गया ।

कांग्रेस नेता दीपक जाटव ने कहा कि विद्युत विभाग ऋषिकेश शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के अधिकारियों के द्वारा क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल के इसारों पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला के नाम विद्युत पोलों पर लिखे होने की प्राथमिक सूचना रायवाला थाने व ऋषिकेश कोतवाली दी गई है जिसमें पुलिस ने बिना जाँच करे जयेन्द्र रमोला पर मुक़दमा दर्ज किया गया,  जो कि सही नहीं है|  थाने मे दिये गए प्रार्थना पत्र में कहा गया था कि उनके द्वारा विद्युत पोलों पर नाम लिखने से पोल पर नाम लिखने वाले को करंट का ख़तरा था, लाइनमैनों को पोल पर चढ़ने में दिक़्क़त होती है, विद्युत पोलों व परिसम्पत्तियों को क्षति पहुँची है इत्यादि आरोप लगाये गये हैं जो कि निराधार और हास्यास्पद हैं, अगर विद्युत पोलों जयेन्द्र रमोला का नाम लिखा होना जुर्म है तो विद्युत पोलों पर प्रदेश के मुख्यमंत्री के कट आउट लगना और क्षेत्रीय विधायक के हाइटेंसन पोलों पर होर्डिंग लगना भी जुर्म है, और विभाग सहित पुलिस को भी न्यायसंगत कार्यवाही करनी चाहिये और अगर पुलिस या विभाग ने इनके विरुद्ध भी कोई कार्यवाही नहीं करती है  तो कॉंग्रेस कार्यकर्ता  बिजली विभाग व कोतवाली का घेराव करने का काम करेंगे ।

विधायक के दवाब में ऋषिकेश विद्युत विभाग

ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव लल्लन राजभर व प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव मधु जोशी ने कहा कि एक ओर विद्युत विभाग पोलों के रख-रखाव को लेकर करोड़ों रूपये के पोलों पर पेंट के टेंडर करता है वहीं दूसरी ओर विभाग शिकायत में लिखते हैं कि पेंट से लाइनमैनों को पोल पर चढ़ने से दिक़्क़त होती है और परिसम्पत्तियों को नुक़सान होता है यह अपने आप गम्भीर विषय है विधानसभा अध्यक्ष बौखलाहट में ऐसी गंदी राजनीति कर रहे हैं जोकि सही नहीं है ।

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुमित त्यागी व पार्षद देवेंद्र प्रजापति ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के जवाब में पुलिस बिना जाँच के कांग्रेस के लोगों पर मुक़दमा दर्ज करने का काम कर रही है यह निंदनीय है जहां एक ओर ज़मीन से चार फुट पर लिखे नाम से लाइनमैनों को पोल पर चढ़ने में दिक़्क़त होती है और नाम लिखने वाले पेंटर को करंट का ख़तरा होता है वहीं दूसरी ओर दस फुट की ऊँचाई पर लगे होर्डिंग व कटआउट से लाइनमैनों को पोल पर चढनें में कोई दिक़्क़त नहीं होती और ना ही बोर्ड लगाने वाले को करंट का ख़तरा होता है यह अपने आप में राजनीति से भरा है उपरोक्त आरोपों से स्पष्ट है कि ये सब विधानसभा अध्यक्ष के इसारों  पर की गई कार्यवाही है क्योकिं कहीं ना कहीं विधानसभा अध्यक्ष घबराये हुऐ हैं और वे इस तरह पुलिस व सरकारी विभाग को हथियार बना कर मुझ पर स्तमाल करने का काम कर रहे हैं ।

कार्यक्रम मे कांग्रेस प्रदेश महिला सचिव मधु जोशी, पार्षद देवेंद्र प्रजापति, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गौरव राणा, लल्लन राजभर, दीनदयाल राजभर, परमेश्वर राजभर, पूर्व छात्रसंघ महासचिव दीपक भारद्वाज, संजय शर्मा, ललित सक्सेना, जगजीत सिंह, जयपाल सिंह बिट्टू, देव बोहरा, गौरव झा, नीरज चौहान राहुल पांडे, एकांत गोयल, जितेंद्र पाल पाठी, इमरान खान, परितोष हलदर, यश अरोड़ा, हिमांशु कश्यप, भावेश सदाना, रविंदर यादव, कुशल, तरुण त्यागी, आदित्य झा आदि लोग उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!