ऋषिकेश गुमानीवाला: इंसानों को मेंढक बनाकर PWD क्यों करने लगा टर्र टर्र

Share Now

ऋषिकेश

अमित कण्डियाल

कोरोना महामारी के बीच एक बरसात ने लोक निर्माण विभाग की पोल खोलकर रख दी | जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने आरोप लगाया कि विभाग ने जल निकासी का बजट कही अन्य स्थान पर ठिकाने लगा दिया है | अब हालात ये है कि गुमानीवाला के निवासियों को चारो तरफ पानी के बीच अब एक मेढक कि तरह रहना पड़ रहा है| लोगो ने जनप्रतिनिधि से शिकायत की तो सदस्य जिला पंचायत ने विभागीय अधिकारी से बात की – बातचीत के दौरान पता चला कि विभाग सड़क बनाने की जिम्मेदारी जिला पंचायत पर डाल रहा था

ऋषिकेश के ग्रामसभा गुमानीवाला क्षेत्र में पीडब्लूडी के अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। एक दिन की बरसात में क्षेत्र की गलियां एवं घर तालाब  में तब्दील हो गए। जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने लापरवाह अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। संजीव चौहान ने पीडब्लूडी के भ्रष्ट अधिकारियों की शिकायत मुख्यमंत्री से करने की बात भी की है।

मामला गुमानिवाला के कैनाल रोड़ का हैं। क्षेत्र के लिए पिछले दिनों सड़क मरम्मत और जल निकासी का बजट मिला लेकिन अधिकारियों ने उक्त बजट को किसी ओर अन्य स्थान पर ठिकाने लगा दिया। जिसके वजह से अब उक्त स्थान की जनता बरसात में मेढ़क जैसा जीवन जीने को मजबूर हैं। घर और घरों के बाहर की गलियां पानी भरने से नदी में तब्दील हो गयी हैं। जिस वजह से क्षेत्र के लोगों में खास आक्रोश हैं। 

जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने मौके पर आकर लोगों की समस्याएं सुनी एवं पीडब्लूडी के भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने बताया कि लापरवाह और भ्रष्ट अधिकारियों की शिकायत मुख्यमंत्री से करेंगे।

संजीव चौहान ( जि. पं. सदस्य , श्यामपुर )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!