कोरोना संक्रमण के बीच भी नहीं थम रहा अवैध नशा तस्करी का मामला , 80 हजार की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार \
अमित कण्डियाल\

कोरोना संक्रमण के बीच भी अवैध नशा तस्करी के मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला ऋषिकेश का है। मनसा देवी तिराहे के पास पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान एक कार रोकी गयी। चैकिंग के दौरान एक कार में 20 ग्राम स्मैक के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। बरामद की गई स्मैक की अनुमानित कीमत 80 हजार बताई जा रही हैं। तस्करी के आरोप में एक युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि तस्करी में प्रयुक्त कार कब्जे में लेकर पुलिस ने सीज कर दी है। बताया पूछताछ के बाद युवक को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
विनय शर्मा ( उपनिरीक्षक कोतवाली )