ऋषिकेश : महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री नेटा डिसूज़ा पहली बार पहुची उत्तराखण्ड

Share Now

मंगलवार को महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री नेटा डिसूज़ा का पहली बार उत्तराखण्ड आगमन पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं ने स्वागत किया ।महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेटा डिसूज़ा ने कहा कि ने कहा कि मेरा उत्तराखंड का पहला दौरा है आज प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हैं बैठक में संगठन की महिलाओं से बात चीत कर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा आगें लाने के लिए प्रदेश स्तर पर महिलाओं से वार्तालाप कर संगठन को मजबूत करने के लिए आगे की राणनीति बनायीं जाएगी और जिस प्रकार से भाजपा सरकार का रवैया महिलाओं, युवाओं के साथ और देश के किसानों के साथ हैं इसे जनता भूलेंगी नही और आने वाले चुनावों में इस भाजपा की निकम्मी सरकार को पहले उत्तराखंड से फिर केंद्र से उखाड़ फेंकने का काम करेंगे ।


अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा नेटा डिसूज़ा के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार उत्तराखण्ड में स्वागत किया गया नेटा जी छात्र राजनीति से उभरी नेता हैं वे विभिन्न ज़िम्मेदारियों पर रहकर संगठन के लिये कार्य करती आ रही हैं उनकी पार्टी के प्रति इमानदारी व वफ़ादारी के चलते आज इस मुक़ाम पर पहुँची हैं और जल्द ही पूरे देश के साथ उत्तराखण्ड में भी महिलाओं को मज़बूती प्रदान करेंगी ।

स्वागत समारोह में पूर्व प्रदेश सचिव विमला रावत, ब्लॉक अध्यक्ष अंशुल त्यागी, लक्ष्मी उनियाल, पार्षद राधा रमोला, पार्षद पुष्पा मिश्रा, पार्षद शकुंतला शर्मा, चंद्रकांता जोशी, रोशनी देवी, उमा ऑबरॉय, निर्मला कुमांई, रीना चौहान, कृष्णा रमोला, मीना रमोला, विद्यावती, ममता राणा, प्रीति नेगी, स्वाति नौडियाल, मीनाक्षी बिष्ट, अंजली कश्यप, प्रीति शर्मा, चन्दा कश्यप, मोना थापा, यशोदा राणा, मीना नाथ, पिंकी देवी, गीता देवी, संतोषी कोठियाल, सरोजनी देवी, हेमा देवी, पूजा देवी, अनिता देवी, मीनाक्षी थापा, सिमरन थापा, लक्ष्मी कुलियाल, गजेंद्र विक्रम शाही, प्रिंस सक्सेना, गोकुल रमोला, गौरव यादव, जितेन्द्र त्यागी, कुंवर सिंह गुसांई, दीपक नेगी, रवि राणा आदि मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!