
उत्तरकाशी – लम्बगांव सड़क मार्ग पर गैस से भरे ट्रक और स्कूती की टक्कर हुई जिसमे स्कूती सवर की मौके पर मौत हो गयी है |

पुलिस आपदा कंट्रोल पाए एक कॉलर द्वारा बताया गया था कि भटवाड़ी तहसील अंतर्गत उत्तरकाशी लंबगांव मोटर मार्ग स्थान मैगी पॉइंट से 200 मीटर आगे एक स्कूटी सवार व्यक्ति की ट्रक से टक्कर होने के कारण दुघर्टनाग्रस्त होने से मृत्यु हो गयी है। 108 मोके के लिए रवाना कर दी गयी है। कोतवाली प्रभारी उत्तरकाशी राजीव रौथान ने बताया कि गैस ट्रक चालक आनंद सिंह को हिरासत मे ले लिया गया है | शव का पंचनमा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है और आगे कि करायवाही गतिमान है |
मृतक व्यक्ति का नाम गोपाल सिंह राणा पुत्र श्री लक्ष्मण सिंह राणा उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम संताण गांव फोल्ड धनारी डुण्डा उत्तरकाशी।
