ऋषिकेश : यू ही नहीं – गली मुहल्ले से विधान सभा तक – सुर्ख़ियो मे रहते है रमोला

Share Now

राजनीति मे सिर्फ विरोध ही नहीं जनता से जुड़े मुद्दे उठाकर कॉंग्रेस  नेता जयेन्द्र रमोला आजकल सुर्ख़ियो मे बने हुए है | सूत्रो की माने तो इस बार ऋषिकेश विधान सभा सीट पर कॉंग्रेस पार्टी की तरफ से रमोला टिकट के प्रबल दावेदार है |

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला के नेतृत्व में सुमन विहार गली नम्बर 31 में जलभराव की परेशानी से निजात पाने और गढ्ढे को भराने को लेकर नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त से मिलकर ज्ञापन दिया गया, मुख्य नगर आयुक्त ने ज्ञापन पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये है |

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि विगत कई वर्षों से सुमन विहार गली नम्बर 31 में रोड पर पानी उकठ्ठा होता रहा है, जिस कारण लोगों को घरों में आने जाने में परेशानी परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है, साथ ही पानी भरे होने के कारण बीमारी होने का ख़तरा भी बना है | एक तरफ़ कोरोना  की दस्तक है वहीं दूसरी ओर इस रोड में काफ़ी समय से पानी रूकने से डेंगू का ख़तरा भी बना है , साथ ही  गली के शुरूआत में एक गढ्ढा भी है जिसमें दुर्घटना का ख़तरा बना है और आये दिन जानवर भी गिर जाते हैं इसके भराव के नगर निगम से माँग की गयी  ।

 दोनों माँगों पर नगर आयुक्त ने तत्काल कार्यवाही के लिये आदेशित किया है ।

क्षेत्रीय निवासी मुकेश रावत ने कहा कि स्थानीय लोगों ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला को मौक़े पर बुलाकर यथा स्थिति से अवगत करवाया जिसके पश्चात उनके साथ जाकर मुख्य नगर आयुक्त को ज्ञापन प्रेसित कर समस्या के समाधान की मांग की गयी |

ज्ञापन के पश्चात नगर निगम के अधिशासी अभियंता से भी मुलाक़ात कर कार्य को शीघ्र शुरू करवाने पर चर्चा की गई ।

मौक़े पर जय सिंह रावत, विक्रम सिंह नेगी, शोभा भण्डारी, सुमन रावत, सोनिया यादव, विद्या कोहली मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!