ऋषिकेश : पुलिस की बोलती बंद – एक नगर मे दो कानून ? एसपी ऑफिस मे धमके कॉंग्रेसजन

Share Now

 ऋषिकेश विधान सभा मे बीजेपी और कॉंग्रेस की लड़ाई सड़क और थाने के बीच उलझ कर रह गयी है | राजनैतिक विरोधियो को सत्ता की धमक से सबक सिखाने का  गणित उल्टा पड़ता दिखाई दे रहा है | कॉंग्रेस पार्टी के हंगामे को देखकर पुलिस ने 48 घंटे का समय मांगा था,  ये सोचकर कि तब तक सब शांत हो जाएंगे | निर्धारित 48 घंटे कि अवधि बीतने के बाद पार्टी के कार्यकर्ता फिर एसपी ऑफिस मे आ धमके और सब के लिए समान रूप से कानून लागू करवाने की  मांग की |

शनिवार  को महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महन्त विनय सारस्वत व कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय के नेतृत्व में कांग्रेस भवन में विद्धुत विभाग द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला के ऊपर किये गये एकतरफ़ा मुक़दमों के विरोध में व पुलिस को विधायक ऋषिकेश प्रेमचंद अग्रवाल व अधिशासी अभियंता शक्ति प्रसाद के विरूद्ध दी

गई तहरीर पर पुलिस की कार्यवाही पर चर्चा की गई |

 पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा अड़तालीस घंटो का समय माँगा था | मामले पर  चर्चा करने के लिये कांग्रेस भवन से एक 15 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल ने जाकर मौक़े पर एसपी ग्रामीण स्वतंत्र सिंह से वार्ता की जिसमें उन्होंने सरकारी अवकाश के कारण बिजली विभाग के अधिकारियों से वार्ता न होने के कारण कांग्रेस की शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं हुई इसलिये उनके द्वारा आज शाम तक बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओ को कार्यवाही के विषय में जानकारी दी जायेगी ।

महानगर अध्यक्ष विनय सारस्वत व कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय ने कहा कि क़ानून सबके लिये बराबर है और जब कांग्रेस नेता पर बिना जाँच के मुक़दमा हो सकता है तो विधायक व विद्युत विभाग के अधिकारियों पर क्यों नहीं हो सकता है और जाँच की दी गई समय सीमा समाप्त हो गई हैं,  इसलिये जल्द ही कार्यवाही होनी चाहिये और आमजन को साथ साथ सरकारी अधिकारियों में भी यह संदेश जाना चाहिये कि क़ानून सबके लिये बराबर है ।

पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा कि यदि पुलिस द्वारा समान भाव से कार्रवाई की जाती है तभी  समस्त कार्यकर्ताओं को यह  मंजूर होगी-  एकतरफा कार्रवाई का कांग्रेस परिवार दृढ़ता से विरोध करेगी ।

प्रतिनिधि मंडल में  प्रदेश सचिव मदन मोहन  शर्मा, एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला, विजय पाल सिंह रावत, विवेक तिवारी, त्रिलोकीनाथ तिवारी, सरोज देवराडी, पार्षद राधा रमोला, पार्षद राकेश सिंह मियां, पार्षद भगवान सिंह पवार, दीपक जाटव, भगवती प्रसाद सेमवाल बर्फ सिंह पोखरियाल, युंका अध्यक्ष अमरजीत सिंह धीमान, एनएसयूआई शिवा सिंह, राजकुमार तलवार , रामकुमार भतालिये, उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!