ऋषिकेश :कुड़े की महक से जूझ रहा श्यामपुर

Share Now

अपने घरो की तरह घर के बाहर की ज़िम्मेदारी नहीं लेने के कारण सार्वजनिक स्थानो पर आजकल कूड़े के ढेर दिखाई दे रहे है | ऋषिकेश श्यामपुर के पास ये कूड़े के ढेर न सिर्फ स्थानीय निवासियों के लिए सरदर्द बने  हुए  है बल्कि बाहर से आने वाले पर्यटको के मन मस्तिस्क पर भी गलत छाप छोडता है |

गंगा दशहरा के मौके पर 20 जून को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने उपजिलाधिकारी ऋषिकेश को श्यामपुर ग्रामसभा में रेलवे फाटक के समीप हाईवे पर पड़े कूड़े से को हटाने को लेकर ज्ञापन प्रेरित किया ।

ज्ञापन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि जहां केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार स्वच्छ भारत अभियान के प्रचार व प्रसार में करोड़ों रूपये खर्च कर रही है वहीं देवनगरी ऋषिकेश में ग्रामसभा श्यामपुर के अन्तर्गत रेलवे फाटक के समीप हरिद्वार मार्ग के किनारे कूड़े के ढेर यहाँ तहाँ लगे  पड़े हैं जिसमे  बारिश होने के कारण बदबू उठ रही है और फाटक बंद होने के कारण जब लोग वहाँ रूकते हैं तब उससे उठने वाली बदबू से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिससे जिससे बीमारी होने का ख़तरा है,  साथ ही आने वाले पर्यटकों की नज़र में ऋषिकेश का ग़लत प्रभाव पड़ रहा है,  जो सही नहीं है|  इस पर त्वरित कार्यवाही कर कूड़ा वहाँ से हटना चाहिये व साथ ही कूड़े डालने वालों के विरूद्ध भी कर्यावाही करने लो मांग की गयी है |

एसडीएम मनीष कुमार ने त्वरित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया व संबंधित अधिकारी को उक्त प्रकरण के निवारण का निर्देश भी दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!