चमोली : कौवे ने भुलाया तो हंस ने याद दिलाया

Share Now

हंस फाउंडेशन ने पत्रकारों और तहसील कर्मचारियों को बांटी सुरक्षा किट|

मौका महामारी का हो या कोई और जरूरतमन्द की सदैव मदद के लिए हंस फ़ाउंडेशन आगे आता रहा है |

थराली

गिरीश चंदोला

कोरोनकाल चल रहा है ऐसे में सरकार के साथ ही सामाजिक संगठन भी मदद का हाथ बढ़ाने के लिए आगे आये हैं| ऐसा ही एक सामाजिक संगठन हंस  फाउंडेशन पिछले कई वर्षों से लगातार सामाजिक सेवा में जुटा है | हंस फाउंडेशन अलग अलग टीम के जरिये प्रदेश भर में गांव गांव जाकर कोरोना में फ्रंटलाइन वर्कर और कोरोना पीड़ितों को सुरक्षा किट दे रहा है शनिवार को हंस फाउंडेशन की टीम ने तहसील परिसर में शिविर लगाकर तहसील के अधिकारियों ,कर्मचारियों सहित पत्रकारों को भी कोविड से बचाव को लेकर सुरक्षा किट बांटी

तहसील परिसर में थराली, देवाल, नारायणबगड़ के पत्रकारों और तहसील के कर्मचारियों को एडवोकेट देवेंद्र सिंह रावत ने उपजिलाधिकारी थराली सुधीर कुमार और तहसीलदार रवि शाह की मौजूदगी में हंस फाउंडेशन की सुरक्षा किट का वितरण किया इस अवसर पर रमेश जोशी , रमेश थपलियाल , मोहन गिरी , सजंय कण्डारी , हरेंद्र बिष्ट , गिरीश चंदोला , राकेश सती आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!