ऋषिकेश : पकड़े गए ठग बाबा के विधान सभा अध्यक्ष से संबंध की हो जांच – जयेन्द्र रमोला

Share Now

ठग बाबा के वीआईपी नेताओ से  सम्बन्धों की जाँच:- जयेन्द्र रमोला

समाज मे जिस की कोई स्वीकृति न हो वह व्यक्ति बाबा का वेश धारण कर कैसे अपने संबंध प्रगाढ़ कर सत्ता के साथ तालमेल बैठा देता है – राजधानी मे एक ठग बाबा के पकड़े जाने पर न सिर्फ ठगी का खुलासा हुआ है बल्कि उसके वीआईपी संबंधो का भी खुलासा हुआ है |

ऋषिकेश : गुरुवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने जारी अपने एक बयान में प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष पर फिर बड़ा हमला किया है , उन्होने कहा कि प्रदेश की विधानसभा के अध्यक्ष का, ठगी में पकड़े जाने वाले बाबा की पुष्तक का विमोचन करके फ़ोटो खिंचवाना प्रदेश के लिये हानिकारक व चिंताजनक है | जब प्रदेश के विधानसभा के अध्यक्ष की फ़ोटो ऐसे लोगों के साथ हो जो आपराधिक प्रवृत्ति के होने के साथ साथ ठगी भी कर रहे हों तो प्रदेश की विधानसभा की सुरक्षा का क्या होगा, कौन ऐसे लोगों को बिना सुरक्षा जाँच के ऐसे विधानसभा के अध्यक्ष से मिलवाने का काम करता है?

रमोला ने कहा कि जब प्रदेश के विधानसभा के अध्यक्ष बिना सोचे समझे या जानबूझकर ऐसे कार्यक्रमों में शिरकत करते हैं, तो कहीं न विधान सभा अध्यक्ष के आसपास रहने वालों की भूमिका भी संदिग्ध प्रतीत होती है | इसमें इनकी भूमिका की उच्चस्तरीय जाँच होनी चाहिये ताकि स्पष्ट हो सके कि विधानसभा अध्यक्ष के बाबा से किस प्रकार के ताल्लुकात हैं और इनके आपस में कितने पुराने सम्बन्ध हैं

प्रदेश सरकार से  इस संबंध मे जांच की  माँग स्वीकार न होने पर उन्होने आंदोलन की चेतावनी दी है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!