ट्रांसफार्मर की चपेट में आकार दुकाने जलकर हुई खाक , विधानसभा अध्यक्ष ने मुआवजा राशि दिलवाने का दिया आश्वासन
बीती रात ऋषिकेश के कोयलग्रांट के समीप लगी फल की दुकाने बिजली ट्रांसफार्मर की चपेट में आकर खाक हो गई। घटना में फल बारदाना और पनवाड़ी की दुकान आग की चपेट में आई।
अमित कण्डियाल, ऋषिकेश\
मिली जानकारी के अनुसार घटना रात्रि 1 बजे की है। जब मंडी के गेट के समीप लगी दुकाने ट्रांसफार्मर में हुए शार्ट सर्किट के कारण जलने लगी। आग इतनी भयंकर रही कि आसपास के व्यापारियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान मंडी तिराहा पर ड्यूटी कर रहे हैं। उपनिरीक्षक अरुण त्यागी और सहयोगी पुलिसकर्मियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी।सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया , हालांकि किसी भी तरह की जान का कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन संभावना हैं कि लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया।
घटना की अगली सुबह विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल घटना का जायजा लेने पहुंचे एवं उन्होंने घटना पर दुख जताया साथ ही उन्होंने पीड़ित दुकानदारों को सरकारी मुआवजा व अपने विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से हर संभव सहायता देने का भरोसा जताया।