ऋषिकेश : दो गज दूरी – टेली मैडिसिन जरूरी – एम्स मे जारी रहेगी सेवा

Share Now

AIIMS ऋषिकेश में जारी रहेगी टेलीमेडिसिन सेवा\

ऋषिकेश

अमित कण्डियाल

एम्स ऋषिकेश में जनरल ओपीडी खुलने के बाद भी टेलीमेडिसिन सेवा जारी रहेगी। बीते 19 अप्रैल को आम मरीजों को फोन पर डॉक्टरी परामर्श उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से टेलीमेडिसिन सेवा शुरू की गई थी। तब से इस सुविधा के तहत फोन और व्हाट्सएप कॉल पर विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टर लगातार मरीजों को आवश्यक मेडिकल परामर्श दे रहे हैं। अब यह सेवा आगे भी जारी रहेगी।

बता दें कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ऋषिकेश की जनरल ओपीडी फिर से शुरू होने में अभी कुछ और समय लगेगा , लेकिन ऐसी स्थिति में एक ही स्थान पर कई लोगों की भीड़ होने से कोविड संक्रमण को फिर से बढ़ावा मिल सकता है। इस समस्या को देखते हुए एम्स की टेलीमेडिसिन सेवाओं को निर्बाध रूप से जारी रखने का निर्णय लिया गया है।

डॉ. योगेश बहुरूपी ( नोडल ऑफिसर , टेलीमेडिसिन सेवा )

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!