विध्या के मंदिर मे तैयार हो रही नयी पीढ़ी के बेहतर प्रदर्शन पर ग्रामीणो ने एक सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमे बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओ को सम्मानित किया गया | इस दौरान पूर्व प्रधान ,खदरी खड़क माफ ने बताया की छात्रो के उत्साह वर्धन के लिए सभी गाँव वासी एक परिवार का हिस्सा बनकर उनकी खुशी मे सामिल हुए है |विजय पाल सिंह रावत, सचिव उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बताया कि अपनी छोटी बड़ी खुशियो को समूहिक रूप से मनाने से बच्चो मे भी सामाजिक जागरूकता का समावेश होता है और वे भविष्य मे भी अच्छे कराय के लिए उत्साहित रहते है |
उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा में ग्राम खदरी खड़क माफ के शीर्ष वरीयता प्राप्त छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित कर अभिनंदन किया गया |
पूर्व प्रधान सुनीता रावत के आवास पर आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित होने वाले सुहानी रयाल 93.4%, अंजलि चौहान 93%, आकांक्षा भट्ट 92 प्रतिशत, लकी नौटियाल 91%, अंशिका कंडवाल 97%, प्रियांशी रावत 94.4 प्रतिशत, गुंजन कंडवाल 92%, आदि मेधावी छात्र छात्राएं शामिल थे, उक्त अवसर पर सम्मान समारोह संयोजक पूर्व प्रधान सुनीता रावत ने कहा कि प्रतिभावान छात्र छात्राओं ने क्षेत्र में ग्राम सभा खदरी का नाम रोशन किया है। जिसके लिए यह सम्मान के हकदार हैं। कार्यक्रम में नालंदा शिक्षण संस्थान के प्रबंधक महावीर प्रसाद उपाध्याय, विवेका अकैडमी के प्रबंधक गजेंद्र प्रसाद रयाल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विजय पाल सिंह रावत, डॉक्टर कृपाल सिंह रावत सरोज, दीपक नेगी, भगवती प्रसाद सेमवाल, गब्बर सिंह कैंतूरा, देवी प्रसाद व्यास, कामता प्रसाद कंडवाल, सुभाष कंडवाल, विमल भट्ट, दत्ता जी, विनीता रावत, सोनी बिष्ट आदि ने प्रतिभाग किया