ऋषिकेश : महिला समूह बेरोजगार – बड़ी कंपनी को टेक होम राशन की जिम्मेदारी

Share Now

एक ओर प्रधानमंत्री मोदी हर मंच से  महिला सशक्तिकरण के साथ लोकल वोकल की बात करते है वही उत्तराखंड राज्य में अधिकारियों की कार्यप्रणाली सशक्त महिलाओं का रोजगार छीनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को ठेंगा दिखा रही हैं। 

अमित कण्डियाल, ऋषिकेश

केंद्र सरकार की टेक होम राशन योजना के तहत स्वयं सहायता समूह और अन्य महिला समूह के द्वारा राशन किट बना कर बांटे जाते हैं। योजना के तहत काम करने वाली हजारों महिलाओं को रोजगार मिला हुआ हैं लेकिन प्रदेश में अधिकारी स्वयं सहायता समूह से यह काम छीन कर एक बड़ी कम्पनी को निविदा निकालकर काम देने की तैयारियों में जुट गए हैं। जिसके बाद योजना से जुड़ी हजारों महिलाएं बेरोजगारी की कगार पर पहुंच जाएगी और हजारों परिवार की रोजीरोटी पर संकट आ सकता हैं।

तनु तेवतिया ( लीडर , स्वयं सहायता समूह )

दरअसल केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई योजना टेक होम राशन (THR) योजना के तहत गर्भवती महिलाओं , धात्री महिलाओं और 3 साल से कम उम्र के बच्चों को राशन दिया जा रहा है। इस योजना में स्वयं सहायता समूह और महिला समूह के द्वारा आंगनबाड़ियों तक राशन पहुंचाया जाता है। लेकिन अब देहरादून जिले में अधिकारियों ने नया खेल करना शुरू हो गया है।अधिकारियों के द्वारा अब पूरे जिले में एक ही कंपनी को यह कार्य देने की योजना बनाई जा रही है। जिसकी वजह से स्वयं सहायता समूह और महिला समूह से जुड़ी महिलाओं के सामने अब बेरोजगारी का संकट मंडराने लगा है। इस समूह से जुड़ी महिलाओं का कहना है कि अगर जिला देहरादून में एक ही कंपनी को यह कार्य दिया जाता है। तो जिले में लगभग 13000 महिलाएं बेरोजगार हो जाएंगी। उनका कहना है कि देहरादून जिले में 53 स्वयं सहायता समूह और अन्य महिला समूह कार्य कर रहे हैं। हर समूह में 15 से 20 महिलाएं कार्य करती हैं अब अगर यह कार्य उनसे छीनकर एक बड़ी कंपनी को दिया जाता है , तो सभी महिलाएं बेरोजगार हो जाएंगी। यही कारण है कि अपने इन्हीं मांगों को लेकर आज कुछ महिला समूह और स्वयं सहायता समूह के महिलाओं द्वारा विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा गया।

रीता नेगी ( सचिव , महिला प्रदेश संगठन )

वहीं इस मामले को लेकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि महिलाओं के द्वारा ज्ञापन सौंपकर मांग की गई है। अब इस बात को संबंधित विभाग की मंत्री रेखा आर्य से भी बात की जाएगी और मुख्यमंत्री से भी इस विषय में चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं को बेरोजगार नहीं होने दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!