उत्तरकाशी – कड़ाके की शर्दी के बीच रात के समय सड़क और अन्य खुले स्थान पर पाला गिरने से फिसलन खर्रनक साबित हो रही है | की लोग पाला के ऊपर फिसलने के कारण घायल हो रहे है | ऐसे ही एक वाहन गंगोत्री एनएच पर हादसे का शिकार हो गया ।
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक इनोवा कार वाहन संख्या- HR-05AD-2555 हर्षिल से 01 किमी0 झाला के तरफ दुघर्टनाग्रस्त हुआ हैं। उक्त वाहन में 05 लोग सवार थे। जिन्हें रोड़ पर सुरक्षित निकाल दिया गया हैं। जिनमे एक का हाथ फेक्चर हुआ हैं। सभी सुरक्षित हैं। हर्षिल थाना, पुलिस मौके पर हैं।