उत्तरकाशी –
उत्तरकाशी गंगोत्री राजमार्ग पर सड़क हादसे मे एक ओमनी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिसमे एक व्यक्ति घायल हो गया जिसे इलाज के लिएजिला अस्पताल मे भर्ती किया गया है
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओमनी वाहन संख्या- UK-07X- 4661जो सेंज मिनरालवाटर प्लांट के पास वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हुई है|

पुलिस थाना मनेरी, 108 उत्तरकाशी मौके के लिए रवाना
उक्त वाहन में जोशियाड़ा, निवासी अदिल ही सवार था जो घायल हुआ जिसे 108 सेवा से जिला अस्पताल में भर्ती किया ज्ञ है |