रुड़की
डीआईजी फायर मुख्तयार मोहसिन ने फायर स्टेशन का किया निरीक्षण
रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली स्थित फायर ब्रिगेड के स्टेशन का आज डीआईजी फायर मुख्त्यार मोहसिन ने निरिक्षण किया और हरिद्वार जिले के सभी फायर स्टेशन प्रभारियों के साथ एक बैठक भी की है। इसके साथ ही आने वाले मानसून को लेकर फायर स्टेशन की कैसी तैयारियां है, इस बात की भी समीक्षा की गई है।
बता दे की रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली परिसर में स्थित फायर ब्रिगेड के स्टेशन का आज डीआईजी फायर मुख्त्यार मोहसिन ने निरक्षण किया । निरिक्षण करने के साथ ही डीआईजी ने कर्मचारियों की संख्या और फायर उपकरण के बारे में भी जानकारी ली, निरिक्षण के दौरान डीआईजी ने आने वाले मानसून को लेकर फायर स्टेशन की तैयारियों का भी जायजा लिया है। बातचीत में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की इस बार हमने रुड़की और भगवानपुर के फायर स्टेशन को एक एक नई गाड़ियां दी है जिससे यहाँ पर फायर संसाधन और भी ज्यादा मजबूत हो जाएंगे और इससे हमारे फायर फाइटिंग और आपदा में हमारे विभाग की क्षमता में बढ़ोतरी हो जायेगी।
मुख्तयार मोहसिन (डीआईजी फायर)