आंदोलनकारियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगाः रविन्द्र सिंह आनन्द

Share Now

देहरादून। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं कैंट प्रभारी रविन्द्र सिंह आनन्द के नेतृत्व में कैंट विधानसभा की टीम ने गांधी पार्क पहुंच महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए तत्पश्चात कचहरी स्थित शहीद स्मारक जाकर उत्तराखंड के आंदोलन में शहीद हुए आंदोलनकारियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस मौके पर आनंद ने कहा कि महात्मा गांधी ने हमें लोकतांत्रिक देश की परिभाषा समझाई महात्मा गांधी ने अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए ना सिर्फ देश को आजादी दिलाई बल्कि देश में फैल रही कुरीतियों पर भी विराम लगाया उन्होंने छुआछूत जैसी कुरीति और धारणा को खत्म किया और कहा कि  दलितों का उद्धार करने वाले महात्मा गांधी सदैव अमर रहेंगे वही शहीद स्मारक पहुंच कर वे भावुक हो गए और नम आंखों से शहीदों को श्रद्धांजलि दी इस मौके पर उन्होंने कहा कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और अब वह समय आ गया है जब युवा शहीदों के सम्मान में एक ऐसे उत्तराखंड का निर्माण करने जा रहे हैं जो उत्तराखंड के शहीदों एवं हमारे पूर्वजों ने सपने सजाए थे उन्होंने शहीद स्मारक स्थल पर शपथ ली कि वे उत्तराखंड के नव निर्माण एवं पहाड़ के प्रति सदैव आंदोलनरत रहेंगे यदि वे सत्ता में भी आए तो भी उत्तराखंड देव भूमि की आवाज को उठाएंगे एवं उत्तराखंड वासियों को उनका हक दिलाएंगे इस मौके पर कैंट विधानसभा के सह-प्रभारी विपिन खन्ना ,मुकेश सिंह, शिवनारायण ,अमजद अली, मोहित कुमार, सुरेश, नवीन कुमार, राजेंद्र भंडारी, राघव दुआ, सत्येंद्र सिंह सल, अशोक सेमवाल, चिरंजीव, जितेन्दर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!