नगर पालिका श्रीनगर के सफाई कर्मियों का आज सब्र का बांध टूट गया. गुस्साए कर्मियों ने तहसील पहुंचकर उप जिलाधिकारी अजय वीर सिंह का घेराव किया. इस दौरान उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि कल से सभी कर्मी हड़ताल पर जा रहे हैं. जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. उनका साफ कहना है कि जब तक कर्मियों को तनख्वाह नहीं मिलती, तब तक हड़ताल पर रहेंगे.
श्रीनगर नगर पालिका सफाई कर्मी एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र पारसा ने बताया कि दो महीने से 200 कर्मियों को वेतन नहीं मिला है. जिससे उनके सामने आर्थिकी का संकट खड़ा हो गया है. बैंकों की किस्तें भी जमा नहीं होने से ब्याज का भी बोझ उनपर बढ़ गया है. उन्होंने बताया कि कल से सभी सफाईकर्मी हड़ताल पर जा रहे हैं. कर्मियों ने कई बार अपनी समस्या संबंधित अधिकारियों के सम्मुख रखीं, लेकिन कोई हल नहीं निकला. जिससे उनके सामने अब हड़ताल का ही रास्ता बचा हुआ है.दूसरी तरफ श्रीनगर उप जिलाधिकारी अजय वीर सिंह ने बताया कि कर्मियों की तनख्वाह निकालने के रास्ते निकाले जा रहे हैं. दो-तीन के भीतर कोशिश की जाएगी कि कर्मियों को उनकी तनख्वाह मिले. इसके लिए वे शासन को भी पत्र लिख रहे हैं.