सैक्स रैकेट का खुलासा, बांग्लादेशी महिला सहित तीन गिरफ्तार

Share Now

रूद्रपुर। ऑनलाइन चल रहे सैक्स रैकेट का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक बांग्लादेशी महिला सहित तीन लोगों कोे गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने बांग्लादेशी पासपोर्ट, आपत्तिजनक सामान, स्कूटी, कार, हजारों की नगदी व बांग्लादेशी करेंसी भी बरामद की है।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी बसंती आर्या के नेतृत्व में बीती शाम होटल और स्पा सेंटरों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एंटी ह्यूमन टै्रफिकिंग यूनिट टीम को सूचना मिली कि फुलसुंगा ट्रांजिट कैंप के सावित्री कालोनी में रीना देवी के मकान में कुछ लोग एस्कॉर्ट सर्विस और मसाज सेंटर के नाम पर वेबसाइड बनाकर मोबाइल नंबर के जरिए सैक्स रैकेट चला रहे है। साथ ही लोगों से पेटीएम, फोन पे, गूगल पे के माध्यम से पैसों का लेनदेन कर युवतियां भिजवाते हैं। सूचना पर कार्यवाही करते हुए जब टीम मौके पर पहुंची तो वहंा एक युवक पुलिस को देख भागने लगा। जिस पर पुलिस कर्मियों द्वारा उसे दबोच लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम अनिल मलिक उर्फ श्याम पुत्र सुधीर मलिक निवासी खुर्द कला पीलीभीत और हाल सावित्री कालोनी ट्रांजिट कैंप बताया। जब टीम द्वारा उसे साथ लेकर घर के अन्य कमरों की तलाशी ली तो वहंा से दो युवतियां भी मिलीं। पूछताछ में युवतियों ने अपना नाम साथी खातून उर्फ साथी मलिक पत्नी अनिल मलिक निवासी बांग्लादेश व हाल पीलीभीत व फुलसुंगा निवासी बिष्टी राय बताया। टीम को मौके से आपत्तिजनक सामान के साथ ही सात मोबाइल फोन, एक बांग्लादेशी पासपोर्ट, दो भारतीय पासपोर्ट, तीन आधार कार्ड, तीन एटीएम, दो पेन कार्ड, एक पहचान पत्र, एक डीएल, एक आरसी, एक विजिटिंग कार्ड होल्डर एलबम, एक स्कूटी, एक कार व 28700 रुपये की नकदी के साथ ही बांग्लादेश के 1009 रूपये भी बरामद किये। टीम द्वारा उनके खिलाफ सम्बन्धित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हे न्यायालय में पेश कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!