105 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

Share Now

हल्द्वानी। कबाड़ का काम वाले एक युवक को काठगोदाम पुलिस ने 105 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। स्मैक यूपी के बदायूं जिला स्थित बिनावर से खरीदकर लाई जा रही थी। पर्वतीय क्षेत्र में बिक्री के लिए जाते समय काठगोदाम पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार काठगोदाम पुलिस कैनाल रोड पर वाहन चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान फुटपाथ पर पैदल रहा एक युवक पुलिस को देखते ही हड़बड़ाया और रोड पार करने लगा।
पूछताछ में युवक ने खुद को यूपी के बदायूं जिला स्थित बिनावर के गांव ओझा का रहने वाला सग्गन बताया। बताया कि वह हल्द्वानी में लंबे समय से रहकर कबाड़ का काम कर रहा है। तलाशी लेने पर उसके बैग से 105 ग्राम स्मैक और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ। पूछताछ की गई तो सग्गन ने बताया कि स्मैक उसने अपने गांव के ही रहने वाले एक तस्कर से खरीदी थी। माल की डिलीवरी बरेली रोड स्थित देवचरा इलाके में हुई थी। स्मैक पर्वतीय क्षेत्रों में ले जाई जा रही थी। तस्कर को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।
तीन दिन में यह दसूरी बार है जब 100 ग्राम से ज्यादा मात्रा में स्मैक बरामद हुई है। दोनों ही बार खरीददार और विक्रेता यूपी के पाए गए हैं। रविवार को भी काठगोदाम पुलिस ने बरेली के सुभाषनगर स्थित मड़ीनाथ निवासी सुरेश मौर्य को 138 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था।
वहीं उससे पहले भी हल्द्वानी से सटे बहेड़ी, शीशगढ़, शेरगढ़, मीरगंज समेत कई इलाकों से हल्द्वानी पहुंचे स्मैक तस्कर गिरफ्तार हो चुके हैं। बरेली की सीमा से ऊधमसिंह नगर और नैनीताल जिले की इतनी चैकियां और थाने पार करके स्मैक का हल्द्वानी में पहुंचना पुलिस के खुफिया तंत्र और मुस्तैदी पर भी सवाल खड़े कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!