सीएम को काले झंडे दिखाने जा रहे सपा कार्यकर्ता गिरफ्तार

Share Now

हल्द्वानी। हल्द्वानी में गौला खनन संघर्ष समिति से जुड़े खनन कारोबारियों ने सीएम धामी के शहर के दौरे का विरोध किया। सीएम के दौरे पर काले झंडे दिखाने जा रहे खनन कारोबारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उधर सपा जिलाध्यक्ष अख्तर अली के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आगमन का विरोध कर रहे सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
खनन कारोबारी ओवरलोड व लीज न होने से आक्रोशित हैं। उनका कहना है कि गौला में ओवरलोड बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समिति अध्यक्ष पम्मी सैफी ने कहा कि यह जो ओवरलोड का आदेश निगम ने किया है, वह सरासर गलत है। अभी तक उपखनिज की मात्रा ही तय नहीं है तो ऐसे में 54 लाख घनमीटर का आदेश कैसे कर दिया। उन्होंने ऐसे तुगलकी फरमान शीघ्र वापस लेने की मांग की। बाद में पुलिस खनन कारोबारियों को गिरफ्तार कर कोतवाली ले गई। प्रदर्शन करने वालों में अरशद अयूब, मकसूद अहमद, सुरजीत सिंह, बबलू, मोइन, शकिब, इस्लामुद्दीन, जहानत, उमर, अमीर, फैजान, शब्बू खान, जावेद खान, नसीर समेत तमाम खनन कारोबारी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!