ऋषिकेश। ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट परिवार ने, पूर्णानंद घाट, जानकीपुल में महिला गंगा आरती में गंग सबलाओं ने पुलवामा में आतंकी घटना में शहीद सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और दो मिनट का मौन रखा। ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट की ओर से दीप जलाकर व मां गंगा में दीप दान कर आत्मा की शांति व देश के अमन चौन के लिए प्रार्थना की गई।
सुशीला सेमवाल ने कहा कि हम उनके और उनके परिवारों के सर्वाेच्च बलिदान के लिए हमेशा ऋणी रहेंगे और पुण्यात्माओं को भावपूर्ण भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करेते हैं। डॉ. ज्योति शर्मा ने कहा कहा कि देश की रक्षा में अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले शहीद हमेशा तक याद किए जाएंगे। ऋषिकेश गंगा आरती परिवार की ओर से, ईश्वर से दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति की प्रार्थना की गई व सांयकालीन गंगा आरती में दो मिनट का मौन व्रत रखा गया और मां गंगा से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। मुख्य रूप से महिला गंगा आरती में गंग सबलाओं सोनिया राज, प्रीती, मंजू देवी, उषा देवी, सुनीता जी, अनीता जी, सरिता जी ने विशेष भूमिका अदा की।