उत्तराखण्ड पुलिस के डीजीपी अशोक कुमार गढ़वाल भ्रमण के अंतिम दिन आज श्रीनगर पहुचे, जहां उन्होने गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविधालय के एसियल हाल में जनसंवाद कार्यक्रम रखा। इस दौरान व्यापारी , राजनीति से जुड़े लोग और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। श्रीनगर के जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों ने ट्रैफिक और पार्किंग की समस्या उठाई इसके अलावा पहाड़ों में युवाओ के बीच फल फूल रहे नशे का कारोबार पर भी चर्चा हुई|
डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि पुलिस को अत्याधुनिक बनाने के लिए वे पूरा प्रयास करेंगे. प्रदेश में नए थाने-चैकियों को भी खोलने की कार्ययोजना बनाई जाएगी. प्रदेश में नई फायरिंग रेंजों का निर्माण करवाया जाएगा
डीजीपी ने कहा कि अपराधियो मे पुलिस का खौफ होना चाहिए और आम आदमी को सुरक्षा कि भावना| पोलिकेकर्मियों को संबोधित करते हुए डीजीपी ने कहा कि वे उनके कल्याण के लिए हर कदम पर साथ खड़े है पर पुलिस को दिये गए अधिकार का कही भी दुरपयोग नहीं होना चाहिए
अषोक कुमार।। डीजीपी