देहरादून। कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोटिया एवं कैप्टन अजय यादव के निर्देश अनुसार प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के अंतर्गत देहरादून स्थित गांधी पार्क में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रति दमनात्मक रवैये के विरोध में अनुषांगिक संगठन एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक विभाग द्वारा सांकेतिक धरना प्रदर्शन आयोजित किया। जिसमें कई कार्यकर्ताओं ने भागीदारी सुनिश्चित करायी। जिसमें मुख्य रूप से पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा सम्मलित हुए और अपने विचार रख केन्द्र सरकार की जनविरोधी नितियों एवं जनहित के मुददों को सडक से सदन तक उठाने पर राहुल गांधी जी की सदस्यता रदद किए जाने पर तीखा प्रहार किया। धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष आशीष सैनी ओबीसी विभाग प्रदेश उपाध्यक्ष धनी लाल तथा तथा महानगर कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष देहरादून से संजय गौतम एवं ओबीसी विभाग के महानगर अध्यक्ष मनीष वर्मा, हर्ष पाल मिश्रा, जिला अध्यक्ष टिहरी गढ़वाल अनुसूचित जाति विभाग प्रदेश सदस्य पीसीसी मुरारी लाल खंडेलवाल कुंदन लाल आर्य ओमप्रकाश अमन सिंह रोहित भट्ट पवन बेस्ट वीरेंद्र चैहान अशोक कुमार अनिल नेगी प्रेम कुमार ओमप्रकाश उज्जैनवाल, संजय भारती, कैलाश बाल्मीकि आशीष भाई आदि सैकड़ों कार्यकर्ता वहां सम्मिलित रहे।