टिहरी। मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल मनीष कुमार द्वारा खण्ड विकास कार्यालय चम्बा एवं जड़धार गांव एवं अन्य ग्रामों में अमृत सरोवर के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त पटल सहायकों से उनके द्वारा सम्पादित किये जाने वाले कार्यों की जानकारी लेते हुए सभी संबंधित कर्मचारियों को अपने-अपने पटलो का कार्य ससमय में संपादन करते हुए जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही कार्यालय में साफ-सफाई एवं अनुशासन पूर्ण व्यवहार बनाए रखने के निर्देश दिए गए। तत्पश्चात् मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जड़धार गांव एवं अन्य ग्रामों में अमृत सरोवर के कार्यों का निरीक्षण कर खण्ड विकास अधिकारी चम्बा को निर्देशित किया गया कि अमृत सरोवर का निर्माण कार्य निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 10 अगस्त 2022 तक पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, खण्ड विकास अधिकारी चम्बा देवकीनंदन बडोला सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।