टिहरी: पट्टी दोगी के गांव भंगेली में बादल फटने से भारी नुकसान,

Share Now

टिहरी


पट्टी दोगी क्षेत्र की ग्राम पंचायत क्यारा के सुदूरवर्ती गांव भंगेली में बादल फटने से मकान,खडी़ फसलों व खेतों को भारी नुकसान पहुंचा है
देवप्रयाग व नरेन्द्रनगर के काँग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु बिजल्वाण ने घटना स्थल का दौरा कर एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन भेजकर शासन-प्रशासन से पीड़ितों को समुचित मुआवजा देने की मांग की है

नरेंद्रनगर विधानसभा की पट्टी दोगी क्षेत्र की ग्राम पंचायत क्यारा के गांव भंगेली में बादल फटने से भारी तबाही मची है,
बादल फटने की इस घटना से 8 से 10 लोगों के खेत, खलियान,खड़ी फसलें भारी मलबे की भेंट चढ़ गये,

देवचंद सिंह पुंडीर का पूरा मकान मलबे की भेंट चढ़ गया, परिवार नीले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है,

*घटना की सूचना पाते ही नरेंद्रनगर की उप जिलाधिकारी युक्ता मिश्र ने कानूनगो और पटवारी को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश,
*घटनास्थल पर पहुंचे हिमांशु बिजल्वाण ने पीड़ितों को मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया*
उप जिलाधिकारी युक्ता मिश्र ने बताया कि पीड़ितों को फौरी तौर पर सहायता राशि व खाद्य सामग्री भिजवा दी गई है,
क्षतिग्रस्त मकान का आकलन कर फाइल अप्रूवल के लिए भेजी जा रही है, फाइल अप्रूवल होने के बाद भुगतान की कार्यवाही की जाएगी बताया कि क्षतिग्रस्त खेतों का कानून गो और पटवारी मौके पर पूरा कैलकुलेशन कर रहे हैं और जल्द ही फाइल स्वीकृति के लिए भेजी जाएगी,
नरेंद्र नगर और देवप्रयाग के कांग्रेस जिला अध्यक्ष हिमांशु बिजल्वाण ने कहा कि महामारी कोरोना के इस दौर में आपदा से पीड़ित इन बेरोजगार लोगों के सामने रोजीरोटी का बडा़ संकट पैदा हो गया है।लिहाजा खानापूर्ति न करके इन्हें समुचित मुआवजा देने की मांग की

युक्ता मिश्र, उपजिलाधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!