टिहरी – सकलाना के सत्यों बाजार से काँग्रेस का जय भारत सत्याग्रह – बीजेपी सरकार के खिलाफ आंदोलन

Share Now

जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम के अंतर्गत टिहरी जिले की  क्रांति भूमि सकलाना के सत्यों मे कॉंग्रेस जनो ने अमर  शहीद नागेंद्र दत्त सकलानी के शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर सत्त्यों बाजार में “जय भारत सत्याग्रह की सुरुवात की  

कांग्रेसी नेता राहुल गांधी के समर्थन में पूरे प्रदेश में कांग्रेस जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम चला रही है इसी कड़ी में टिहरी गढ़वाल के सकलाना क्षेत्र के सत्यों  ब्लॉक में कांग्रेस जनों ने प्रदेश महामंत्री शांति प्रसाद भट्ट और जिला अध्यक्ष राकेश राणा की उपस्थिति में क्रांति भूमि जहां से टिहरी राजशाही को उखाड़ने की शुरूवात हुई थीं, वही से आज भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया।

 

अमर शहीद नागेंद्र दत्त सकलानी के शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर सत्यों बाजार में जय भारत सत्याग्रह पदयात्रा कर नुक्कड़ सभा निकाली गई  इस दौरान कांग्रेस जनों ने सकलाना क्षेत्र की तीन प्रमुख समस्याओं के निराकरण न  करने पर भाजपा की कठोर शब्दों में निंदा की ,

इनमे  वृक्ष मानव विश्वेश्वर दत्त सकलानी मोटर मार्ग जो रायपुर कुमाल्डा होते हुए 73 किलोमीटर  दूरी पर  देहरदून को जोड़ता है की खस्ता हालत पर सरकार को कोसा

वही पूर्ववर्ती  हरीश रावत सरकार ने सत्य में जो डिग्री कॉलेज खोलने की स्वीकृति दी थी उसे भी  ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है इसके अलावा  सत्यों  में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी उच्चीकारण भाजपा सरकार नहीं कर पाई ।

कार्यक्रम के समन्वयक शांति प्रसाद भट्ट ने कहा कि पूरे अप्रैल माह में जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम के तहत देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।

टिहरी जिले मे भी कार्यक्रम की लिस्ट  जारी की जा चुकी है इसमे काँग्रेस पार्टी , भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ सत्याग्रह करने जा रही है। खैटपर्वत पर पार्टी  भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सत्याग्रह करने जा रही है। ”

कांग्रेस  पार्टी द्वारा दूसरी बार जिलाध्यक्ष चुने गए राकेश राणा ने   कहा कि सभी लोगों के सहयोग से राहुल गांधी के संदेश को प्रत्येक गांव तक पहुंचाया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!