टिहरी के युवक कमलेश भट्ट का शव दोबारा पहुंचेगा दुबई से भारत

Share Now

देहरादून। दुबई वापस भेजे गये सेमवाल गांव के कमलेश भट्ट का शव रविवार देर रात तक अबुधाबी से भारत पहुंचने की संभावना है। मिली जानकारी के अनुसार दुबई से एक विमान के जरिए कमलेश सहित दो अन्य शवों को दिल्ली लाया जाएगा। शव को लेने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कमलेश के परिजनों को सूचित कर दिल्ली बुलाया है।

गिरीश गैरोला

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जानकारी देते हुए बताया है कि देर रात 2.30 बजे तक कमलेश का शव एयरपोर्ट से बाहर आ जाएगा। जानकारी में बताया गया कि कमलेश के शव के साथ पंजाब और केरल के भी दो शव भारत लाये जाएंगे। वहीं कमलेश के परिजन लगातार उसके शव को कैसे घर तक पहुंचाया जाए, इसके लिए चिंतित थे। जिसके बाद परेशान कमलेश के परिजनों ने अपनी आर्थिक स्थिति सरकार को बताई थी। साथ ही परिवार ने सरकार से अपील की थी कि वह शव को दिल्ली से ऋषिकेश लाने और दाह संस्कार करने की व्यवस्था करें। जिसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने कमलेश के परिजनों की इस अपील को मान लिया है। मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट और ओएडी डी धीरेंद्र पंवार ने परिवार को आश्वासन दिया है कि वह शव को दिल्ली से ऋषिकेश लाने की व्यवस्था कर दी गयी है। उल्लेखनीय है कि कमलेश भट्ट का शव समाजसेवी रोशन रतड़ी के प्रयासों से दो दिन पहले दुबई से दिल्ली पहुंच गया था लेकिन कोरोना के मद्देनजर शव को विमान से उतरने नहीं दिया गया था और वापस दुबई भेज दिया गया था।  

error: Content is protected !!