मंत्री ने कर दी सबकी बोलती बंद – ऐसा क्या निकला स्वास्थ्य मंत्री के पिटारे से ?

Share Now

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बुधवार को उत्तरकाशी में 270  लाख से नव निर्मित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय एवं 85 लाख की लागतके कार्डियक यूनिट का लोकार्पण किया।

पहली बार मंत्री धन सिंह रावत इतने फ़्लो  मे दिखे ।

मानो हर सवाल का जबाब उनकी जुबान पर पहले से ही तैयार था ।

तो क्या उत्तराखंड सरकार चुनावी मोड मे आ गई है क्या सिर्फ स्वस्थ्य विभाग मे ही इतने दिल खोल कर फैसले हो रहे है या सभी विभागो मे ऐसी काया कल्प होने जा रही है – मंत्री धन सिघ रावत ने  स्वस्थ्य विभाग से जुड़े हुए मसलो पर जो सरकारी फैसलो की जानकारी दी उसके बाद तो हर कोई टक टकी लगाए बस मंत्री के मुंह  को ही ताकता रह गया ।

 क्या ये सभी फैसले जमीन पर उतरने  वाले है ?

क्या अनय विभागो मे भी प्रदेश कि बीजेपी सरकर ऐसे ही फैसले लेने जा रही है ?

अगर ऐसा है तो इस बार सरकर ने बेहद उम्दा होम वर्क तैयार किया है । दरअसल  इस बार आते ही मंत्री ने जो संकेत  दिये  दिये उनसे जाहीर हो रहा था की इस बार मंत्री की पोटली जरूरत से ज्यादा भरी हुई है । मंत्री ने तो यहाँ  तक  कह दिया कि क्षेत्रीय विधायक ने बजट मांगने मे कंजूसी कर  है उन्होने 100 करोड़ कि मांग कि और मंत्रालय ने उन्हे 150 करोड़ दिये है । यदि विधायक और भी अधिक मांगते तो उन्हे और बड़ी धनराशि भी मिल सकती  थी

मंच पर पत्रकारो के लिए कुर्सी कि व्यवस्था करना उन्हे मिठाई खिलना , हर आम खास को माला पहनाना अधिकारियों कि मीटिंग से पहले कार्यकर्ताओ  से मिलना  कुछ ऐसे हटकर काम हो रहे थे,

जो इशारा कर रहे थे कि इस बार कैबनेट मंत्री का होम वर्क बेहतरीन होने वाला है

कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में कोविडकाल के बाद अभूतपूर्व कार्य हुए है। स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ किया गया। उत्तरकाशी में कार्डियक यूनिट स्थापित होने से ह्रदय रोग से सम्बंधित मरीजों का ईलाज यहीं पर 0 हो सकेगा।  जिला चिकित्सालय में ह्रदय रोग वार्ड सहित 50 बैड का अस्पताल बनाए जाने हेतु 25 करोड़ से अधिक की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की गई है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी के उच्चीकरण के कार्य 15 करोड़ की धनराशि से किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त 30 करोड़ से अधिक की धनराशि से उप जिला अस्पताल पुरोला का निर्माण किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए भटवाड़ी में अस्पताल बनाया जा रहा है इस हेतु भूमि का चयन कर प्रस्ताव भेजने को कहा गया है। इसके अतिरिक्त गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम में अस्पताल बनाएं जाने हेतु जिलाधिकारी को भूमि का चयन करने के निर्देश दिए गए है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!