सतपुली पहाड़ो में हो रही बारिश के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है
पौड़ी जनपद के सतपुली में दिल्ली जा रहा वाहन बीच गदेरे में फस गया , लगातार हो रही बारिश के चलते जगह-जगह पर मोटर मार्ग बाधित हो रहे हैं. वही भूस्खलन व मलबे से कई वाहन खतरे की जद में आ रहे हैं . इसी के चलते सतपुली बांघाट मोटर मार्ग पर चमोलीसैन के पास दिल्ली की एक कार मलबे में फंस गई. प्रशासन को सूचना देते ही प्रशासन द्वारा कार को निकालने की कार्यवाही की जा रही है.
देखिए कैसे फंसी बीच गदेरे में कार
वही जिलाधिकारी पौड़ी का कहना है कि सभी तहसीलों में बचाव टीमो को अलर्ट पर रखा गया है उन्होंने बताया कि जिले में सतपुली ओर पौड़ी में सबसे ज्यादा वर्षा हुई है जिस पर आपदा कंट्रोल रूम अपनी निगाहे बनाये हुए है ।