मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों को अब इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन नहीं होना पड़ेगा। स्वास्थ्य कर्मियों की दो टीमों को एयरपोर्ट पर तैनात कर दिया गया है मौके पर ही यात्रियों की जांच की जा रही है जांच में पॉजिटिव आने वाले यात्रियों को ही इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन किया जाएगा बाकी सभी यात्रियों को घर पर ही क्वॉरेंटाइन के लिए कहा जा रहा है। एयरपोर्ट पर ही आधे घंटे के भीतर यात्रियों को उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट मिल रही है, एसडीएम डोईवाला राजलक्ष्मी चौहान ने बताया कि 2 डॉक्टर और चार सहायकों की टीम 5 अगस्त से एयरपोर्ट पर तैनात कर दी गई है।