रुड़की
हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को भटकते परिजन
सहारनपुर निवासी कुछ लोगों ने एसपी देहात से मिलकर विवाहिता की मौत के मामले में उसके ससुराल पक्ष के लोगो की गिरफ्तारी की मांग की है। एसपी देहात ने जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन मृतक विवाहिता के परिजनों को दिया है।
आपको बता दें कि जिला सहारनपुर के बाबूपुर निवासी रविंद्र कुमार ने एसपी देहात को बताया कि उसकी पुत्री अंशुल की शादी 2 मार्च 2020 को सरठेड़ी थाना भगवानपुर निवासी मोहित पुत्र अरविंद के साथ हुई थी। उंन्होने आरोप लगाया कि विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज के नाम पर उससे मारपीट और मानसिक शोषण कर रहे थे। वहीं शिकायत के अनुसार 11 अक्टूबर 2020 को अंशुल ने अपने पिता को फोन करके बताया कि उसके ससुराल पक्ष के लोग उसके साथ मारपीट कर रहे हैं और उसकी हत्या कर सकते हैं। तहरीर में लिखी शिकायत के अनुसार 12 अक्टूबर को जब अंशुल के पिता ने अपनी पुत्री से बात करने के लिए फोन किया तो मालूम हुआ कि उनकी पुत्री देहरादून स्थित एक अस्पताल में भर्ती है। जब वह अस्पताल पहुंचे तो उनकी पुत्री की मौत हो चुकी थी। विवाहिता के पिता ने हत्या का आरोप ससुराल पक्ष पर लगाया था जिसमें मुकदमा भी दर्ज हो गया था। वहीं अभी तक कोई कार्रवाई न होने पर आज एसपी देहात से मिलकर मृतका के परिजनी ने कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि
मामले की विवेचना कर रहे विवेचना अधिकारी को कार्रवाई को अमल में लाने हेतु निर्देशित किया जाएगा। जो भी इसमें दोषी होगा उसपर कार्रवाई की जाएगी।
स्वप्न किशोर सिंह (एसपी देहात हरिद्वार)