लाखों की ऑनलाइन ठगी में गैंग लीडर सहित तीन गिरफ्तार

Share Now

देहरादून। लाखों की आनलाइन ठगी का खुलासा करते हुए पुलिस ने झारखण्ड से गैंग सरगना सहित तीन शातिरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 9 मोबाइल फोन, 47 सिमकार्ड व 50 हजार से अधिक की नगदी बरामद की है। डीआईजी अरूण मोहन जोशी द्वारा अपने कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में इस ठगी का खुलासा करते हुए बताया गया कि 19 फरवरी को टीना गुप्ता निवासी सहस्त्रधारा रोड द्वारा थाना रायपुर में तहरीर देकर बताया गया कि 18 फरवरी को फोन एक व्यक्ति द्वारा खुद को पेटीएम कम्पनी का कर्मचारी बताते हुए पेटीएम की केवाईसी करवाने हेतु साफ्टवेयर इन्स्टाल करने की जानकारी दी गयी। जिसके बाद उक्त व्यक्ति ने उनके एकाउण्ट व डेबिट कार्ड की जानकारी लेते हुए उनके खाते से 4 लाख 45 हजार रूपये निकाल लिये।

वादनी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियोें की तलाश शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस को उन अपराधियों द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे कई नम्बर मिले लेकिन उनसे कोई जानकारी हासिल नहीं हो सकी। इस बीच पुलिस को एक नये नम्बर की जानकारी मिली और पुलिस को पता चला कि वह नम्बर शरीद पुत्र चिराउद्दीन निवासी ग्राम बदिया झारखण्ड का है। इस पर पुलिस ने झारखण्ड से शरीद व उसके दो अन्य साथियों तनवीर आलम व नबुवत अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने ठगी में प्रयुक्त 9 मोबाइल फोन, 47 सिम कार्ड व 50 हजार से अधिक की नगदी भी बरामद की है।

error: Content is protected !!