ऑल वेदर रोड के कटिंग कार्य के दौरान चट्टान के नीचे दबने से तीन लोगों की मौत

Share Now

देहरादून। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चमोली के पास ऑलवेदर सड़क कटिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया। रोड कटिंग के दौरान चट्टान गिरने से निर्माण कार्य में लगे तीन मजदूरों की मौत हो गई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं। 

गिरीश गैरोला

इन दिनों चमोली के पास बदरीनाथ हाइवे पर चारधाम सड़क परियोजना का कार्य चल रहा है। 30 अप्रैल से भगवान बदरीनाथ की यात्रा शुरू होनी है। इसको लेकर निर्माणदायी संस्था पर समय से काम पूरा करने का दबाव है। वहीं लक्ष्य पूरा करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह अचानक सड़क कटिंग के दौरान चाडा नामक स्थान पर चट्टान मशीन के ऊपर गिर गई। चट्टान के नीचे दबने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। सूचना पर स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर भेजे गये। .स्थानीय लोगों का कहना है कि चारधाम परियोजना पर काम कर रहे मजदूरों की सुरक्षा के लिए किसी भी तरह के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं। इससे पूर्व भी निर्माण कार्य में हादसे हो चुके हैं। इसके बावजूद भी मजदूरों की सुरक्षा को लेकर किसी तरह का काम नहीं किया जा रहा है। वहीं थाना प्रभारी चमोली महेश लखेड़ा का कहना कि ऑपरेटर इंजीनियर और सुपरवाइजर की चट्टान के नीचे दबने से मौत हुई है। फिलहाल इस रूट के वाहनों की आवाजाही वैकल्पिक मार्ग से की जा रही है।

error: Content is protected !!