टिकैत ने किसानों की उपेक्षा का लगाया आरोप

Share Now

नैनीताल। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सरकार पर किसानों और आम आदमी की उपेक्षा के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार केवल उद्योगपतियों के बारे में सोच रही है। सरकार किसानों की जमीन पर उद्योग पतियों के जरिए कब्जा जमाना चाहती है।
टिकैत ने कहा कि अब तक सरकार की ओर से एमएसपी को लेकर कोई स्पष्ट राय नहीं बनाई गई। इसलिए जल्द ही देशभर में किसान एकजुट होकर बड़ा आंदोलन करेंगे। उन्होंने प्रदेश में बढ़ते पलायन के पीछे पर्याप्त उद्योग धंधे और सरकार के पास मजबूत ढांचा कार्ययोजना नहीं होना कारण बताया। कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में छोटे-छोटे उद्योग धंधे स्थापित करने के साथ पर्यटन संभावनाएं विकसित कर पलायन को कम किया जा सकता है।शनिवार को निजी दौरे पर नैनीताल पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उत्तराखंड ही नहीं पूरे देश में किसानों, मजदूरों और आम इंसान की बुरी स्थिति है। उत्तराखंड में पूर्व में शुरू किए गए उद्योग धंधों की पैकेज अवधि समाप्त हो रही है। ऐसे में भवन और अन्य सुविधाएं होने के बावजूद इंडस्ट्री बंद हो रही है। जिस कारण पहाड़ के लोगों को बाहर पलायन करना पड़ रहा है। ऐसे में सरकार को कंपनियों के पैकेज को बढ़ाना होगा। साथ ही पहाड़ों पर छोटे-छोटे उद्योग केंद्र स्थापित कर किसानों को सीधे उनसे जोड़ना होगा।टिकैत ने कहा कि पर्यटन कारोबार पहाड़ों के लिए बेहद अहम है। होमस्टे और अन्य योजनाओं का संचालन कर पहाड़ से पलायन को रोका जा सकता है। उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि मांगों को लेकर बड़े किसान आंदोलन के स्थगित होने के बाद अब केंद्र अथवा किसी भी राज्य की सरकार किसानों के मुद्दे पर बात नहीं करना चाहती, जिससे प्रतीत हो रहा है कि देश मे तानाशाही राज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!