गर्मी से बचने को पर्यटन स्थलों का रुख कर रहे पर्यटक

Share Now

विकासनगर। मैदानी इलाकों में पड़ रही गर्मी से बचने के लिए पर्यटक इन दिनों पहाड़ों का रुख कर रहे है। वीकेंड पर पर्यटकों ने चकराता पहुंच यहां की सुंदर वादियों का दीदार किया।
इन दिनों मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है, लेकिन चकराता का मौसम खुशगवार बना हुआ है। गर्मी से बचने के लिए पर्यटकों ने पहाड़ों का रुख करना शुरू किया है। वीकेंड पर चकराता पहुंच पर्यटकों ने यहां की सुंदर वादियों का दीदार किया। शनिवार शाम से ही पर्यटकों का चकराता आना शुरू हो गया था। देर शाम तक चकराता और पास ही स्थित ग्वासा पुल, टाईगर फॉल, पुरोड़ी, कोरवा, मागटी आदि क्षेत्र के होटलों में 50 प्रतिशत से ज्यादा कमरे फुल हो गए थे। पर्यटकों के आने से होटल रेस्टोरेंट औ अन्य पर्यटन संबंधित व्यवसायियों के चेहरे भी खिले नजर आए। शाम के समय बाजार में भी पर्यटकों की चहल पहल से रौनक बनी रही। रविवार सुबह से पर्यटकों ने घूमने के लिए पर्यटन स्थलों का रुख किया। पर्यटकों ने जहां टाईगर फॉल पहुंच ऊंचाई से गिर रहे झरने के ठंडे पानी में नहा कर आनंद लिया, वहीं लोखंडी से मोयला टॉप तक ट्रेकिंग का रोमांचकारी अनुभव भी लिया। कोटी कानासर के विह्ंगम दृश्यों को अपने कैमरे में कैद कर वहां स्थित देवदार के बड़े बड़े पेड़ो की ठंडी हवाओं को महसूस किया। कई पर्यटकों ने छावनी बाजार स्थित स्वयम्भू शिवलिंग चिंताहरण महादेव के दर्शन कर भोले का आशीर्वाद लिया। शाम को सनसेट प्वाइंट पहुंचे पर्यटक वहां के विहंगम दृश्यों को देख मंत्रमुग्ध नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!