व्यापारियों ने पानी में बैठकर दिया धरना

Share Now

रुद्रपुर। उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में इनदिनों बारिश हो रही है। जिसके चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जहां एक ओर पहाड़ी जिलों में बारिश के चलते भूस्खलन की घटनाएं बढ़ रही है। वहीं, तराई जिलों में जलभराव की समस्या से लोगों को दो चार होना पड़ रहा है। इसी क्रम में आज रुद्रपुर में जलभराव की समस्या को लेकर व्यापारियों ने अनोखा प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने पानी से लबालब भरी सड़क पर बैठकर नगर निगम के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्ति किया।
बता दें कि रुद्रपुर में देर रात से रुक रुककर हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। आलम ये है की रुद्रपुर की सड़कें पानी से लबालब भरी हुई है। वहीं, बाजार में पानी भरने से व्यापारियों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। गांधी मैदान से लेकर अंबेडकर पार्क, सहित डॉक्टर कॉलोनी रोड में जलभराव की समस्या बनी हुई है। जिसको लेकर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने सड़क में भरे पानी के बीचों बीच बैठकर नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया।
इस दौरान संजय जुनेजा ने कहा कि बारिश के कारण व्यापारियों का व्यापार चौपट हो रहा है। जल भराव होने से उनकी दुकानों में पानी घुस रहा है और सारा समान खराब हो रहा है। जलभराव की समस्या को लेकर कई बार नगर निगम के अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा गया है। लेकिन अब तक पानी के निकासी की समस्या जस की तस बनी हुई है। यहां तक की शहर की नालियां भी एक दूसरे से कनेक्ट नहीं है और जो एकाद हैं भी वह कचरे से पटी हुई हैं। ऐसे में आज उनके द्वारा पानी में बैठकर नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!