गंगा दशहरा को लेकर हाईवे पर ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट

Share Now

हरिद्वार। गुरुवार को होने वाले स्नान को लेकर बुधवार की शाम को पुलिस ने व्यवस्थाएं संभाल ली। बुधवार दोपहर से ट्रैफिक प्लान लागू करते हुए हाईवे पर भारी वाहनों को बंद कर दिया जाएगा। देहरादून से आने वाले वाहनों को लालतप्पड़ और रुड़की की ओर से आने वाले वाहनों को बहादराबाद हाईवे पर रोका जाएगा।
बुधवार को गंगा दशहरा स्नान पर्व से पूर्व मेला ड्यूटी में तैनात जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस की ब्रीफिंग ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के सभागार में आयोजित हुई। गंगा दशहरा स्नान पर्व के लिये सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को चार सुपर जोन, 16 जोन तथा 37 सेक्टर में बांटा गया है।
जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने कहा कि पिछले सोमवती स्नान पर्व को गंगा घाटों में श्रद्धालु काफी देर तक गंगा में डुबकी लगा रहे थे। जिसकी वजह से कई श्रद्धालुओं को काफी देर तक इंतजार करना पड़ था। कहा कि इस बार स्नान के समय ध्यान रखा जाये कि श्रद्धालु स्नान करने में अधिक समय न लगाये। इसके लिये वहां पर जिस तरह की भी व्यवस्थाओं की आवश्यकता हो वह बनाई जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!