दिल्ली -ग़ाज़ीपुर युपी गेट पर पहुँचे उत्तराखंड पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एवं अखिल भारतीय कांग्रिस कमेटी के सह सचिव हरिपाल रावत ने कृषि क़ानून के खिलाफ धरने पर बैठे किसान आंदोलन को अपना समर्थन दिया | इस दौरान हरदा ने उपहार स्वरुप उत्तराखंड की ताम्बे की गागर पर पानी , मिट्टी , पौधे दे भेंट किया |हरदा बोले वे किसान नेता राकेश टिकैत के आवाहन पर दिल्ली आये है | आन्दोलन कि राह में कील गाड़ने के जबाब में वे पेड़ लगाकर हरियाली का सन्देश देना चाहते है |

उनके साथ हरिपाल रावत, अनिल पंत , राजेंद्र सिंह जीना ,सुरेंद्र शर्मा, पंकज निगम सहित धरना स्थल पर पहुँचे , कहा देश में कृषि कानून के खिलाफ चक्का जाम आंदोलन का समर्थन करने आए थे। , उन्होंने किसान नेता राकेश टिकैत और जगतार सिंह बजवा को अपना पूरा समर्थन दिया और पूरे किसान आंदोलन को शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ाने के लिए सभी किसान नेताओं को बधाई दी।