उत्तरकाशी में तैयार की जा रही हैं अनोखी राखियां

Share Now

उत्तरकाशी। स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। जनपद उत्तरकाशी में इन दिनों से राखियां तैयार की जा रही हैं। जिनकी खासी अच्छी मांग बाजार में है। जनपद के पुरोला नौगांव और डुंडा में पिरुल और रिंगल से राखियां तैयार की जा रही हैं। जिन्हें विभिन्न स्टालों के जरिए बेचा जा रहा है। साथ ही राखियों को मुख्यमंत्री सहित विभिन्न प्रदेश के अधिकारियों और नेताओं को भी भेजा गया है।
ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना के जरिये बाजार भी उपलब्ध कराया जा रहा है। अभी तक महिलाएं 1.50 लाख रुपये की राखी बेच चुके हैं। जनपद के पुरोला, नौगांव और डुंडा में महिलाएं चीड़ के पिरूल से खास तरह की सुंदर राखी तैयार कर रही हैं। ये महिलाएं अपने चैका-चूल्हा, खेत खलियान का कार्य निपटाने के साथ एक दिन में पांच सौ से अधिक राखियां तैयार कर रही हैं।
रामा व कमल सिरांई पट्टी में तीन स्वयंसेवी संस्थाएं डोडेश्वर महादेव, जागमाता महिला समूह एवं स्वयं सहायता समूह एवं संसाधन समिति पिरूल से विभिन्न प्रकार के टोकरियां, शोपीस सूप एवं झालर आदि तैयार कर देहरादून आदि विभिन्न स्थानों पर आयोजित मेलों में पहुंचाएं। इन महिलाओं ने पर्यावरण संरक्षण के साथ ही प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग कर स्वरोजगार की दिशा में प्रयास किया है। पिछले कुछ दिनों इस इन महिलाओं ने पिरुल से राखियां तैयार करनी शुरू की।
डाडेश्वर महादेव व जागमाता महिला समूह पुरोला की महिलाओं की ओर से तैयार पिरूल से तैयार रंग-बिरंगी राखियों का स्टॉल देहरादून परेड ग्राउंड में भी लगा हुआ है। जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निरीक्षण किया तथा खूब सराह। महिला स्वयं सहायता समूह एवं संसाधन समिति की लक्ष्मी बिजल्वान ने कहा कि पुरोला में उनके संगठन ने एक हजार से अधिक राखी बेच दी हैं।
एक राखी की कीमत 35 रुपये है। जिला प्रशासन की ओर से 250 राखियों की डिमांड की गई। 350 राखियां की डिमांड देहरादून भेजी गई हैं। स्थानीय बाजार में भी राखी को बेचने के लिए सरकारी स्तर से भी प्रयास किए जा रहे हैं। ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना उत्तरकाशी के सहयोग से प्रत्येक ब्लाक मुख्यालय पर स्टॉल लगाए गए हैं। ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना महिलाओं को पूरा सहयोग कर रही है। जिसमें मार्केटिंग और डिजाइनिंग में सहयोग किया गया है। पुरोला, नौगांव और डुंडा की महिलाओं ने राखी तैयार कर करीब तीन हजार राखियां बेच दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!