दो दिवसीय कुमाऊं दौरे पर पहुंचे उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार

Share Now

डीजीपी का ऊधमसिंहनगर दौरा

रुद्रपुर ऊधमसिंहनगर

दो दिवसीय कुमाऊं दौरे पर पहुंचे उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार आज उधमसिंह नगर पहुंचे जहां पर उन्होंने 31 वीं वाहिनी पीएसी और पुलिस लाइन रुद्रपुर मैं अधिकारी और कर्मचारियों संघ बैठक की इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों की समस्याएं सुनी ओर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। कहा कि अच्छी पुलिसिंग करने पर सम्मानित किया जाएगा और पुलिस कर्मी द्वारा काम में लापरवाही करने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उत्तराखंड के डीजीपी बनने के बाद अशोक कुमार दो दिवसीय कुमाऊं दौरे पर है आज वह उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर पहुंचे दोपहर बाद उन्होंने 31 वी वाहिनी पीएसी मैं पीएसी के जवानों अधिकारियों संग बैठक करते हुए उनकी समस्याओं को सुना इसके बाद उन्होंने पुलिस लाइन रुद्रपुर मैं भी जिले के तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों संघ बैठक करते हुए उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस समाज के लिए बनी है उनकी सुरक्षा करना पुलिस की जिम्मेदारी है। पुलिसिंग को देखकर आम जनता अपने आप को सुरक्षित महसूस करे ओर थाना चौकियों में जाने से ना डरे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि खाखी का खोफ़ बदमासो पर बना रहे ऐसा काम किया जाए अपराधी अपराध करने के बाद पुलिस के शिकंजे ने ना बच सके। इसके अलावा उन्होंनेे अंतरास्ट्रीय बॉडर ओर अन्तर्राज्यी बॉडर पर बोलते हुए कहा कि दोनों की सवेदनशीलता को देखते हुए कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने आज हुए भारत बन्द पर बोलते हुए कहा कि प्रदेश भर में आज किसानों व समर्थन दे रहे दलों द्वारा शान्तिपूर्वक विरोध जताया गया। इससे पूर्व ही कल पुलिस द्वारा लोगो से अपील कर हिंसक प्रदर्शन को बर्दाश्त ना करने की हिदायत दी गयी थी।

अशोक कुमार, डीजीपी उत्तराखण्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!