सीएम धामी से मिला उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ – 2 साल का टैक्स माफी सहित चार धाम यात्रा खोलने की मांग

Share Now

उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री की कार्यशैली से अब लोगो मे उम्मीद दिखने लगी है | तीन तीन मुख्यमंत्री बदलने के बाद जो युवा चेहरा केंद्र सरकार ने तय किया है, उसे मिलकर विपक्षी भी संतुष्ट दिखाई देने लगे है | सीएम से मिलने मे जरूरतमंदों को पहले की तरह कोई झंजट  नहीं है |आपका  काम हो या नहीं पर आपकी बात तो कम से कम  तसल्ली से सुनी जाती है |

उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ के तत्वावधान मैं आठ सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर टैक्सी मैक्सी वाहनों के 2 साल के टैक्स माफी सहित 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा, ज्ञापन में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी से चार धाम यात्रा अति शीघ्र प्रारंभ करने की मांग भी की , प्रतिनिधिमंडल में उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ के अध्यक्ष सुंदर सिंह पवार, गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक व मालिक एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय पाल सिंह रावत, उपाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा, सचिव रमेश सिंह रावत, ऋषिकेश ट्रैकर कमांडर यूनियन के पूर्व अध्यक्ष भगवान सिंह राणा, ऋषिकेश डीलक्स टैक्सी मैक्सी ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमंत डंग, टैक्सी मैक्सी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन हरिद्वार के अध्यक्ष गिरीश भाटिया, उपाध्यक्ष चंद्रकांत शर्मा, आदि शामिल थे प्रतिनिधिमंडल को माननीय मुख्यमंत्री ने शीघ्र ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!