उत्तरकाशी जिले की यमुना घाटी में भूस्खलन से सरनौल गांव के करीब 300 परिवार खतरे की जद में आ गए हैं । मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने पटवारी के साथ सर्वे शुरू कर दिया है। राजस्व टीम ने बताया कि प्रथम दृष्टया 5 से 10 परिवारों को अन्यत्र शिफ्ट किए जाने की जरूरत है । उन्होंने बताया की सर्वे के बाद विस्तृत रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी जाएगी और उसी के अनुसार कार्यवाही की जाएगी ।
सामाजिक कार्यकर्ता तरवीन राणा ने बताया कि पिछले 2 दिनों से गांव के नीचे की जमीन धंस रही थी , विगत गुरुवार और शुक्रवार की रात को बड़ी तादाद में भूस्खलन हुआ जिसके बाद गांव की तरफ जाने वाला मुख्य रास्ता जिसके नीचे से भू कटाव हो गया है । उन्होंने बताया कि गांव के करीब 300 परिवारों को शिफ्ट किए जाने की जरूरत है । फिलहाल ग्रामीण अपने स्तर से सुरक्षित स्थान पर अपने परिजनों के साथ शिफ्ट हो रहे हैं । उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि ग्रामीणों को तात्कालिक सहायता के साथ दीर्घकालिक व्यवस्थाओं पर विचार किया जाए।